Rafael Nadal को विम्बलडन में खेलने की उम्मीद, पैर में दर्द से हैं पीड़ित

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 11:04 PM (IST)

मैड्रिड : राफेल नडाल अपने बाएं पैर के दर्द के नए इलाज की बदौलत एक हफ्ते तक ‘लंगड़ाये बिना’ चल रहे हैं जिससे 22 बार का यह ग्रैंडस्लैम चैम्पियन विम्बलडन में खेलने की कोशिश करेगा। नडाल ने कहा कि मेरी इच्छा विम्बलडन में खेलने की है। उन्होंने कहा कि अगर चीजें उस तरह से नहीं होती हैं जैसा कि मैं चाहता हूं तो हम देखेंगे कि क्या होता है। लेकिन मैं खुश हूं। मैं एक हफ्ते तक लंगड़ाए बिना चल रहा हूं। 

पैर के दर्द से परेशान नडाल ने दो हफ्ते पहले अपना 14वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद कहा था कि उन्हें नहीं पता कि वह इतनी परेशानी में खेलना जारी रख पाएंगे या नहीं। वह दर्दनिवारक इंजेक्शन लेने के बाद ही रोलां गैरां ग्रैंडस्लैम पूरा खेल पाए थे। लेकिन स्पेन के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह फिर से ऐसा नहीं करना चाहते।

Content Writer

Jasmeet