ओलंपिक तैयारियों के लिए राफेल नडाल विंबलडन से हटे

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 04:10 PM (IST)

मैड्रिड : स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारी के कारण वह विंबलडन टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। राफेल नडाल ने गुरुवार को आगामी विंबलडन 2024 से हटने के अपने फैसले की आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि यह उनका आखिरी ओलंपिक होगा। 

उन्होंने कहा कि वह आल इंग्लैंड क्लब के लिए घास के कोर्ट पर खेलने और फिर क्ले कोर्ट पर वापस आने की बजाय सिर्फ क्ले कोटर् पर ही खेलना चाहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, ‘पेरिस ओलंपिक मेरा आखिरी ओलंपिक होगा। मेरा मानना है कि मेरे शरीर के लिए सबसे अच्छा यही है कि मैं सतह न बदलूं और तब तक क्ले पर खेलता रहूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News