लोपेज को हराकर राफेल नडाल पहुंचे बार्सिलोना क्वार्टरफाइनल में

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 02:26 PM (IST)

बार्सिलोना : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने हमवतन गुइलेर्माे गार्सिया लोपेज को लगातार सेटों में 6-1, 6-3 से हराकर बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है जबकि पांचवें नंबर के खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव ने पसीना बहाकर जीत दर्ज की है। 10 बार बार्सिलोना में चैंपियन रह चुके शीर्ष वरीय नडाल ने हमवतन खिलाड़ी पर आसान जीत दर्ज की और क्ले कोर्ट पर लगातार 40 सेट जीतने का रिकार्ड भी बना दिया। हालांकि पांचवीं रैंक बुल्गारियाई खिलाड़ी को ट्यूनीशिया के मालेक जजिरी के खिलाफ तीन सेटों में पसीना बहाने के बाद 7-5 3-6 7-6 से जीत मिली।

स्पेनिश खिलाड़ी और विश्व में 11वीं रैंक पालो कारीनो बुस्ता ने 27वीं रैंक फ्रांस के एड्रियन मिनारियो को 6-2 4-6 7-6 से कड़े संघर्ष में हराया जो दिन का एक अन्य रोमांचक मुकाबला रहा और नडाल के कोर्ट के बराबर में खेला गया जिसने दर्शकों का खासा ध्यान खींचा।

विश्व में 88वीं रैंकिंग के जजिरी ने पहले सेट में समर्पण के बाद दूसरे सेट में वापसी कर ली और तीसरे सेट में भी दूसरी वरीय दिमित्रोव के खिलाफ 4-2 की बढ़त बनाकर सभी को चौंका दिया। 

पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच के एक दिन पहले मार्टिन क्लिजान के हाथों हारने और केई निशिकोरी के गार्सिया लोपेज के सामने रिटायर होकर बाहर हो जाने के बाद शीर्ष वरीय खिलाड़यिों में दिमित्रोव के भी बाहर होने की संभावना बढ़ गई थी। लेकिन ट््यूनीशिया के खिलाड़ी को तीसरे सेट के टाईब्रेक में कंधे में दर्द के कारण मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा और 5-5 की बराबरी पर दिमित्रोव ने टाईब्रेक जीतकर उलटफेर टाल दिया। 

बुल्गारियाई खिलाड़ी ने दो घंटे 49 मिनट के संघर्ष के बाद क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। दूसरी ओर क्लिजान ने स्पेन के फेलिसियानो लोपेका को 6-1 6-4 से हराया। वहीं गत वर्ष के उपविजेता डॉमिनिक थिएम ने स्लोवाकिया के जोसेफ कोवालिक को 7-6 6-2 से और यूनान के स्टेफानोस सितसिपास ने स्पेन के अलबर्ट रामोस विनोलास को 6-4 7-5 से हरा अंतिम आठ में जगह बना ली।

Punjab Kesari