अमेरिकी ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे गत चैम्पियन नडाल, कहा- हालात काफी पेचीदा हैं

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 12:40 PM (IST)

मैड्रिड : गत चैम्पियन रफेल नडाल कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिकी ओपन नहीं खेलेंगे जिससे रोजर फेडरर के ग्रैंडस्लैम खिताबों के रिकार्ड की बराबरी के लिए उन्हें और इंतजार करना होगा। नडाल ने सिलसिलेवार ट्वीट में मंगलवार को अपने फैसले की जानकारी दी। 

उन्होंने कहा, ‘हालात काफी पेचीदा हैं और कोविड-19 के मामले बढते जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि हम इस पर काबू नहीं पा सके हैं।' उन्होंने कहा कि अमेरिकी ओपन नहीं खेलने का फैसला वह नहीं लेना चाहते थे लेकिन इन हालात में यात्रा नहीं कर सकते।

गौर हो कि महिला वर्ग में नंबर एक खिलाड़ी एशले बार्टी पहले ही नाम वापस ले चुकी है। फेडरर भी घुटने के आपरेशन के कारण नहीं खेलेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News