चोट से वापसी के बाद राफेल नडाल मैड्रिड ओपन में सीधे सेट में जीते

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 03:29 PM (IST)

मैड्रिड : स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल ने चोट के बाद वापसी करते हुए अच्छी शुरूआत की और मैड्रिड ओपन में मियोमीर केसमानोविच को सीधे सेट में हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। 

नडाल ने बुधवार को यहां घरेलू सरजमीं पर 6-1 7-6 की जीत से शुरुआत की। जीत के बाद नडाल रियाल मैड्रिड का चैम्पिंयस लीग फुटबॉल मैच देखने पहुंचे। नडाल ने कहा, ‘चोट से वापसी के बाद मैं हमेशा काफी मैच खेलना चाहता हूं ताकि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल कर सकूं।' उन्होंने कहा, ‘आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये मेरे लिये जीतना बहुत महत्वपूर्ण है।' 

इससे पहले गत चैम्पियन एलेक्जैंडर ज्वेरेव ने मारिन सिलिच को 4-6 6-4 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई जहां उनका सामना अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा से होगा। स्टेफानोस सिटसिपास ने लुकास पौउली को और आठवें वरीय फेलिक्स ऑगर एलियासिमे ने क्रिस्टियन गारिन को हराया। क्वालीफायर डुसान लाजोविच ने पांचवें वरीय कैस्पर रूड को हराकर उलटफेर किया जबकि नौंवे वरीय कैमरन नौरी ने अमेरिका के जॉन इस्नर को हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News