कतर ओपन से हटे राफेल नडाल, बोले- मैं दोहा में खेलना पसंद करता लेकिन...
punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2024 - 04:06 PM (IST)
दोहा (कतर) : दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल अगले सप्ताह से शुरू होने वाले कतर ओपन से हट गए हैं, क्योंकि उनका मानना है कि कोर्ट पर वापसी के लिए अभी वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं। नडाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं दोहा में खेलना पसंद करता जहां आयोजकों के साथ दर्शकों ने भी मेरा भरपूर समर्थन किया। दुर्भाग्य से मैं अभी प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हूं और इस कारण दोहा नहीं आ पाऊंगा। मैं वास्तव में 2014 की अविस्मरणीय जीत के बाद दोहा में खेलना चाहता था।
उन्होंने कहा कि मैं लास वेगास में होने वाले प्रदर्शनी मैच और इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में खेलने के लिए खुद को तैयार करने पर ध्यान दूंगा। स्पेन के इस 37 वर्षीय खिलाड़ी को 3 मार्च को कार्लोस अल्कराज़ के खिलाफ प्रदर्शनी मैच खेलना है और इसके बाद वह कैलिफोर्निया में इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। नडाल ने जनवरी में एक साल बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी की थी। उन्होंने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में तीन मैच खेले थे लेकिन इसके बाद वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हट गए थे। इसके बाद उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है।