'भारत को एक एक्स्ट्रा गेंदबाज को खिलाना चाहिए', चौथे टेस्ट से पहले रहाणे ने दिया भारतीय टीम को जीत का मंत्र
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 02:52 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। लॉर्ड्स में हार के बाद भारतीय टीम पांच मैचो की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट मैच अहम साबित होगा जो टेस्ट सीरीज की हार-जीत निश्चित करेगा। इसी बीच भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम को जीत का मंत्र देते हुए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की सलाह दी है। रहाणे ने चौथे टेस्ट में एक अतिरिक्त गेंदबाज को खिलाने की बात कही है और उनका मानना है कि एक अतिरिक्त गेंदबाज से भारतीय टीम को सीरीज बराबर करने में मदद मिलेगी।
अजिंक्य रहाणे ने अपने यूट्यब चैनल पर कहा-
'हम जानते हैं कि चौथे और पांचवें दिन बैटिंग थोड़ी मुश्किल होती है। रन बनाना आसान नहीं होता। हां, इंग्लैंड ने अच्छी गेंदबाजी की, मगर मुझे लगता है कि भारत ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवा दिया। आगे बढ़ते हुए भारत को एक एक्स्ट्रा गेंदबाज को खिलाना चाहिए, क्योंकि आप टेस्ट मैच या सीरीज 20 विकेट लेकर जीतते हो।'
रहाणे ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की तारीफ करते हुए लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन उनके द्वारा लंच से पहले ऋषभ पंत को आउट करने को मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट बताया।
रहाणे ने आगे कहा-
'फील्डर के लिए आराम करना बहुत आसान है जब आप देखते हैं कि लंच ब्रेक होने में दो या तीन गेंद बची हो तो सब आसानी से रिलेक्स हो जाते है। मगर गेंद को लेकर स्टोक्स का रवैया और वो रन आउट, मुझे लगता है कि इंग्लैंड की यहां से वापसी हुई।'