रहाणे WTC में मचाएंगे धमाका, गांगुली ने वापसी पर कही ये बातें, राहुल को लेकर बोले- ये पूरा साल खेलते हैं

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 10:53 AM (IST)

नई दिल्ली: अजिंक्य रहाणे की भारतीय टीम में वापसी की सराहना करते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई कि यह अनुभवी बल्लेबाज अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में मौके का फायदा उठायेगा। मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के दम पर 34 वर्षीय रहाणे ने 18 महीनों के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है। डब्ल्यूटीसी फाइनल सात से 11 जून तक लंदन के ओवल में होना है।

भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मैंने उन्हें (रहाणे) हमेशा पसंद किया है। वह हमेशा भारत के लिए एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं।’’

PunjabKesari

चेन्नई सुपर किंग्स के इस बल्लेबाज ने मौजूदा आईपीएल की छह पारियों में 44.80 के औसत और 189 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 224 रन बनाए हैं।गांगुली ने कहा, ‘‘अवसर रोज नहीं आते हैं और अगर उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान अंतिम एकादश में शामिल होने का मौका मिलता है तो वह इसका पूरा फायदा उठाएंगे इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’’

क्रिकेटर पूरा साल खेलते हैं, इसलिए चोट लगेगी

गांगुली ने भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की चोट को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया क्योंकि जांघ की सर्जरी के कारण वह मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है, मैंने पढ़ा है कि यह एक चोट है जो उसे आईपीएल के साथ-साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल से भी बाहर रखेगी। केवल फिजियो ही बता सकते हैं कि चोट की स्थिति कैसी है। चोटें खेल का हिस्सा हैं। ये लड़के पूरे साल खेलते रहते हैं इसलिए चोटें लगेंगी। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

PunjabKesari

दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर ने कहा कि उन्होंने आईपीएल में प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच मैच में हमने तीन जीत हासिल की है। अभी हमें पांच और मैच खेलने हैं, यह हो सकता है कि हम पांचों मैच जीतें।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News