वेस्टइंडीज ने टेस्ट टीम में चुना 143 किलोग्राम वजनी क्रिकेटर, First Class में ले चुका है 260 विकेट

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 03:32 PM (IST)

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दो बड़े बदलाव कर चर्चा में है। बोर्ड ने पहले तो क्रिस गेल को टेस्ट टीम में जगह नहीं थी। ऊपर से इस टेस्ट टीम में 143 किलोग्राम वजनी क्रिकेटर रहखीम कार्नवैल को जगह दे दी है। एंटीगुआ के कार्नवैल फस्र्ट क्लास क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी हैं। उनके नाम 55 मैचों में 2224 रन तो दर्ज ही हैं साथ ही साथ वह 260 विकेट भी निकाल चुकी हैं। 

Rahkeem Cornwall 143 KG weight cricketer selected in Windies team

Rahkeem Cornwall 143 KG weight cricketer selected in Windies team
इंडिया ए के खिलाफ खेली गई लिस्ट ए और फस्र्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। लिस्ट ए के चार मैचों में उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे वहीं, फस्र्ट क्लास क्रिकेट के दो मैचों में उन्होंने बल्ले से खूब जौहर दिखाए थे। रहखीम ने 2011 में ट्वंटी-20 क्रिकेट में प्रवेश किया था। ट्रिनिदाद एंड टोबैगो के खिलाफ खेले गए मैच में भले ही वह बल्ले और गेंद से प्रभावित नहीं कर पाए थे लेकिन अपने शरीर के कारण वह खूब चर्चा में आए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News