राहुल दलाल ने पार्टनरशिप के सभी 74 रन खुद बनाए; बनाया ये विश्व रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 03:38 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: रणजी ट्रॉफी के दौरान अरूणाचल प्रदेश के बल्लेबाज राहुल दलाल ने बिहार के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार 190 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने एक रिकॉर्ड बना लिया जो इससे पहले कभी भी भारतीय क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ और इसका अंदाजा खुद राहुल को भी नहीं था। सातवें विकेट के लिए राहुल और राकेश के बीच 74 रन की साझेदारी हुई लेकिन इसमें सभी रन राहुल ने ही बनाएं। 

आठवें नंबर पर आए राकेश और राहुल दोनों ने 19 ओवर तक बल्लेबाजी की लेकिन इसमें अधिकतर गेंदे सेट हो चुके राहुल ने खेली। राकेश ने इस साझेदारी में सिर्फ 25 गेंदे ही खेली और उसमें वह एक रन भी बनाने में कामयाब नहीं हो पाएं। राहुल ने इस साझेदारी के दौरान 90 गेंद खेलकर 74 रन बनाए और 190 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में यह पांचवां मौका है जब किसी साझेदारी में एक ही बल्लेबाज ने रन बनाएं हो जबकि भारतीय घरेलू क्रिकेट में यह पहली बार हुआ है।

 

गौर हो कि राहुल पहले हरियाणा की रणजी टीम की ओर से खेलते थे लेकिन ज्यादा मौके न मिल पाने के कारण राहुल ने अरूणाचल प्रदेश की टीम की ओर रूख कर लिया। यह रणजी सीजन राहुल के शानदार रहा है वे 2000 रन बनाने में सिर्फ 4 रन दूर हैं। 

साझेदारी में एक बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

बल्लेबाज साझेदार साझेदारी टीम बनाम सत्र     
जी जेस्सोप आर. राइस 66 ग्लूस्टरशायर ससेक्स 1901
आर.वी. रोबिन जैक यंग 75 एमसीसी यॉर्कशायर 1946
जे. मुर्रे एफ. टि्टमस 57 मिडलसेक्स केंट 1970
इएफ. पारकर वी. हॉग 64 जिम रोडिजिया नटाल-बी 1979-80
राहुल दलाल राकेश कुमार 74 अरूणाचल प्रदेश बिहार 2019-20
           

 

Jasmeet