B''day Special: जानिए, द्रविड़ की जिंदगी और क्रिकेट से जुड़ी कुछ खास बातें

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन बहुत ज्यादा खास है, इस दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का जन्मदिन है। इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर क्रिकेट फैंस के दिलों में एक अलग सी जगह बनाई और इन्हें मिस्टर भरोसेमंद भी कहा जाता है।द्रविड़ आज 45 साल के हो गए है और इनका जन्म 11 जनवरी 1973 को इंदौर में हुआ था। आइए जानते हैं, द्रविड़ की जिंदगी और क्रिकेट से जुड़ी कुछ खास बातें....

बहुत ही कम उम्र में ही राहुल द्रविड़ ने अपनी खास बल्लेबाजी से क्रिकेट में पैर जमा लिए थे। इन्होंने अंडर-15, अंडर -17 और अंडर-19 वर्ग में कर्नाटक की टीम का प्रतिनिधित्व किया। स्कूल में यह विकेटकीपिंग भी किया करते थे लेकिन धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत इन्होंने विकेटकीपिंग करनी छोड़ दी। 

इन्होंने 1996 में लॉर्ड्स में डेब्यू मैच इंग्लैड के खिलाफ खेला। इस मैच में उन्होंने 95 रन बनाए और इस मैच की खास बात ये भी थी कि इस मैच में सौरव गांगुली ने भी डेब्यू किया था और उन्होंने शतक लगाया था। 

द्रविड़ ने 164 टेस्‍ट में 13288 रन (36 शतक, 63 अर्धशतक, औसत 52.31)बनाए।  द्रविड़ ने टेस्‍ट क्रिकेट में 210 कैच लपके। 

इनके वनडे करियर की बात करें तो द्रविड़ ने 344 वनडे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया,  इसमें उन्‍होंने 39.16 के औसत से 10889 रन बनाए। इन्होंने  12 शतक और 83 अर्धशतक बनाए। महान सचिन तेंदुलकर के बाद द्रविड़ ऐसे दूसरे बल्‍लेबाज  हैं जिन्‍होंने टेस्‍ट और वनडे क्रिकेट, दोनों में 10 हजार से अधिक रन बनाए है। 

आईपीएल में इन्होंने 109 मैचों में 2586 रन बनाए, जिसमें 311 चौके और 34 छक्के लगाए। 

द्रविड़ ने टेस्‍ट क्रिकेट में पांच दोहरे शतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर 270 रन है जो उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ अप्रैल 2004 में रावलपिंडी में बनाया था। 

फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड द्रविड़ के नाम दर्ज है।  उन्होंने 301 पारियों में 210 कैच लपके। महेला जयवर्धने 205 कैचों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।