#MeToo में BCCI के CEO राहुल जोहरी का भी नाम सामने अाया

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 01:53 PM (IST)

नई दिल्ली: #MeToo कैंपेन इन दिनों देश की बड़ी मुहिम बन कर सामने आ रहा है। इस कैंपेन के जरिए महिलाएं अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में खुलकर बात कर रही हैं, जिसमें बॉलीवुड की बहुत सारी प्रतिष्ठित अभिनेत्रियां शामिल हैं। #MeToo मूवमेंट 'तूफान' का रूप ले चुका है। #MeToo की कड़ी में नाना पाटेकर-आलोक नाथ जैसे कलाकार, एमजे अकबर जैसे राजनेता और  अर्जुन रणतुंगा-लसिथ मलिंगा जैसे क्रिकेटर्स के नाम सामने आ चुके हैं।

इस मूवमेंट में शामिल होने वाला ताजा नाम 'बीसीसीआई' (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सीईओ राहुल जोहरी का है। एक महिला पत्रकार ने जोहरी पर गलत बर्ताव का आरोप लगाया है,  उस महिला पत्रकार ने अपनी पहचान बताई नहीं की है। जोहरी 2016 से ही 'बीसीसीआई' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर कार्यरत हैं।

'PedestrianPoet' के ट्विटर हैंडल के नाम से ई-मेल का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए 'बीसीसीआई' के 'सीईओ' पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। जिस 'ई-मेल' का स्क्रीन शॉट शेयर किया गया है उसे राहुल जोहरी की ओर से महिला पत्रकार को भेजा बताया गया है।

 

Rahul