राहुल या पंत ! कौन होगा Nagpur ODI में भारतीय विकेटकीपर, कप्तान रोहित ने किया साफ
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 09:05 PM (IST)

खेल डैस्क : नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर के रूप में लोकेश राहुल और ऋषभ पंत में से किसी एक को चुनना सिरदर्दी होगी। मैच से पहले प्रेस वार्ता के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि राहुल ने 2023 विश्व कप के दौरान पंत की अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग की थी और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। रोहित ने कहा कि राहुल पिछले कई वर्षों से एकदिवसीय प्रारूप में हमारे लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर आप पिछले 10-15 वनडे देखें तो उन्होंने वही किया है जिसकी टीम को उनसे अपेक्षा थी। उन्होंने कहा कि ऋषभ भी मौजूद हैं। हमारे पास उनमें से किसी एक को खिलाने का विकल्प है। दोनों ही अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा कि यह अच्छी सिरदर्दी होगी कि राहुल या ऋषभ में से किसको खिलाएं। लेकिन अतीत के प्रदर्शन को देखते हुए, निरंतरता बनाए रखना भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
#TeamIndia captain Rohit Sharma is ready to take fresh guard ahead of the ODI series against England@IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | #INDvENG pic.twitter.com/DJVZju0LOV
— BCCI (@BCCI) February 5, 2025
भारत ने वरूण चक्रवर्ती को एकदिवसीय टीम में शामिल किया है और रोहित ने कहा कि अगर मौका मिला तो फॉर्म में चल रहे इस रहस्यमयी स्पिनर को खिलाया जा सकता है। रोहित ने कहा कि वरूण ने निश्चित रूप से कुछ अलग करके दिखाया है। मैं समझता हूं कि यह टी20 प्रारूप में किया गया है लेकिन उसमें कुछ अलग है। इसलिए हम बस एक विकल्प चाहते थे और देखना चाहते थे कि हम उसके साथ क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर श्रृंखला में हमें उसे खिलाने का मौका मिलता है तो हम देखेंगे कि वह क्या करने में सक्षम है। अभी हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि हम उसे (चैंपियंस ट्रॉफी में) ले जाएंगे या नहीं।
भारतीय कप्तान ने कहा कि लेकिन निश्चित रूप से अगर चीजें हमारे लिए अच्छी रहीं और वह वही करता है जो जरूरी है तो वह दावेदारी में होगा। रोहित ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन किया जिन्हें चोट से वापसी के बाद घरेलू मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद चैंपियन्स ट्रॉफी की टीम में शामिल किया गया। रोहित ने कहा कि उन्होंने एक या डेढ़ साल से क्रिकेट नहीं खेला है। खिलाड़ी को लेकर इतनी जल्दी फैसला मत करो। वह पिछले 10-12 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं और अकेले दम पर हमें मैच जिताते आए हैं। रोहित ने कहा कि टीम स्कैन की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिससे आने वाले दिनों में जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता का फैसला होगा।