राहुल त्रिपाठी ने सूर्यकुमार के अंदाज में ठोका छ्क्का, झूम उठे दर्शक (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 08:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। वहीं, इस मैच में भारत के युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के बल्ले का कहर देखने को मिला। उन्होंने 22 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 44 रनों की पारी खेली।

राहुल त्रिपाठी ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए, वहीं राहुल की इस पारी में उनके बल्ले से ऐसा छक्का निकला, जिसे देख सब हैरान रह गए।

राहुल त्रिपाठी ने लॉकी फर्ग्यूसन की एक गेंद पर स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का लगाया, जिसे देखकर फैंस को नए मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव की याद आ गई। इस छक्के का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

 

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज 1-1 से बराबर है। पहला टी20 मुकाबला न्यूजीलैंड ने 21 रन से जीता था, जबकि भारत ने दूसरा टी20 मैच 6 विकेट से जीता था। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News