राहुल तेवतिया : 140 किमी. की स्पीड से छाती पर लगी बॉल, अगली ही गेंद पर मारा 6
punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 06:48 PM (IST)

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल राजस्थान के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया बल्लेबाजी कर रहे थे। सामने थे आरसीबी के बॉलर नवदीप सैनी। सैनी की एक गेंद को फ्लिप कर मारने के चक्कर में तेवतिया ने क्रीज छोड़ दी लेकिन उनका बल्ला गेंद की लाइन में नहीं आ पाया। लिहायजा गेंद उनकी छाती पर जा लगी। तेवतिया मैदान पर गिरे और लंबे समय तक कराहते रहे।
घटना राजस्थान की पारी के 20वें ओवर की है। नवदीप सैनी राहुल तेवतिया को यॉर्कर मारने के चक्कर में थे। लेकिन गेंद उनके हाथ से पहले ही छूट गई और बीमर की शकल में तेवतिया की ओर चली गई। तेवतिया 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आई बॉल को संभाल नहीं पाए और गेंद उनकी छाती पर जा लगी।
हालांकि तेवतिया ने इसके बाद शानदार वापसी की। उन्होंने प्राथमिक उपचार लेने के बाद अगली ही गेंद पर नवदीप सैनी को छक्का जड़ा दिया। उक्त घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। देखें वीडियो-
Tewatia hurt, then hits https://t.co/F8LvPQ9cII
— jasmeet (@jasmeet047) October 3, 2020
तेवतिया की तूफानी बैटिंग
बता दें कि तेवतिया इस सीजन के दौरान शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। सीजन में वह अब तक 11 छक्के लगा चुके है। खास बात यह है कि उनके बल्ले से सिर्फ एक ही चौका निकला है। बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने 12 गेंदों में 24 रन बनाए और अपनी टीम को 154 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। तेवतिया ने इस पारी में तीन छक्के लगाए।