रायडू को इस देश ने नागरिकता का ऑफर देते हुए कहा - हमारे साथ जुड़ जाओ अंबाती

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 12:56 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: विश्व कप 2019 में अंबाती रायडू की जगह विजय शंकर को टीम में जगह दी गई थी, लेकिन चोट के चलते शंकर विश्व कप से बाहर हो गए हैं। वहीं शंकर के स्थान पर मंयक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। शंकर के बाहर होने से एक बार उम्मीद जागी थी कि रायडू को टीम में शामिल होने के लिए इंग्लैंड बुलाया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने रायडू को खेलने के साथ-साथ वहां की नागरिकता भी ऑफर की है। लेकिन अभी तक रायडू की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

दरअसल, आइसलैंड ने ट्विटर पर नागरिकता की एक फोटो शेयर की है। इसमें नागरिकता लेने के पूरे नियम-कायदों की लिस्ट डाली गई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, अग्रवाल के पेशेवर क्रिकेट में 72.33 की औसत से 3 ही विकेट हैं इसलिए अंबाती रायडू अपने 3डी ग्लास उतार सकते हैं। हमने उनके लिए जो दस्तावेज तैयार किए हैं उन्हें पढ़ने के लिए केवल सादा चश्मा ही चाहिए होगा। हमारे साथ जुड़ जाओ अंबाती। हमें रायडू से जुड़ी बातें पसंद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News