IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट में बारिश की एंट्री, शुभमन- सुदर्शन की सधी शुरुआत
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 06:29 PM (IST)

खेल डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच का पहला दिन रोमांचक तरीके से शुरू हुआ, लेकिन बारिश ने इस मुकाबले में खलल डाल दिया। ओवल के मैदान पर भारत की पारी 23 ओवर ही खेली जा सकी थी कि बारिश ने दस्तक दे दी। इसके चलते खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा और अंपायरों ने जल्दी लंच की घोषणा कर दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी मिलीजुली रही। पहले दो विकेट जल्दी गिरने के बावजूद युवा बल्लेबाज़ों ने मोर्चा संभाल लिया। भारत ने लंच तक 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 25 रन और शुभमन गिल 15 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। दोनों बल्लेबाज़ों ने संयम से खेलते हुए टीम को स्थिरता दी।
तेज़ गेंदबाज़ों का असरदार प्रदर्शन
इंग्लैंड की ओर से तेज़ गेंदबाज़ों ने शुरुआत में दबाव बनाया और भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को जल्दी पवेलियन भेजा। लेकिन इसके बाद गिल और सुदर्शन ने मोर्चा संभाला और भारत की पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि बारिश के कारण खेल रुक गया और लंच का समय घोषित कर दिया गया।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बारिश के बाद खेल कब दोबारा शुरू होता है और भारतीय बल्लेबाज़ किस तरह पारी को आगे बढ़ाते हैं। ओवल की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार मानी जाती है और अगर मौसम साफ रहा तो भारत बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है।