सिडनी में बारिश, उड़ गई एंकर की छतरी, BBL 14 में हुआ यह कमाल, वीडियो

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 07:04 PM (IST)

खेल डैस्क : सिडनी के मैदान पर बारिश के कारण मुकाबला धुल जाने के चलते सिडनी सिक्सर्स और थंडर ने अंक बांट लिए हैं। बिश बैश लीग 14 के तहत सिडनी सिक्सर्स वर्तमान में अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, ने अब होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ क्वालीफायर खेलने का मौका सुरक्षित कर लिया है। मैच के दौरान दर्शकों को एक रोमांच से भरा क्षण भी देखने को मिला। दरअसल, सिडनी थंडर्स टीम जब पहले खेलने उतरी तो 5.1 ओवर के बाद बारिश शुरू हो गई। तब तक स्कोरबोर्ड पर 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन ही टंगे थे। मैच रुकने के बाद क्रिकेट एंकर और एक्सपर्ट मैदान से ही हालातों की कवरेज कर रहे थे। इस दौरान एंकर हाथ में छतरी पकड़े हुआ था। इस दौरान इतनी तेज हवाएं चलीं कि एंकर के हाथ से छत्तरी निकल गई। उकत वाक्ये की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। बीबीएल प्रबंधन ने भी बाद में इस घटनाक्रम को अपने ऑफिशियल अकाऊंट पर पोस्ट किया।

 

View this post on Instagram

A post shared by KFC Big Bash League (@bbl)


बीबीएल फाइनल के शुरुआती दो मैचों के लिए स्थानों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है, सभी मैच होबार्ट और सिडनी में होंगे। 

क्वालीफायर: होबार्ट हरिकेंस (1) बनाम सिडनी सिक्सर्स (2), मंगलवार, 21 जनवरी, शाम 7:30 बजे एईडीटी, निंजा स्टेडियम।
नॉकआउट: सिडनी थंडर (3) बनाम टीबीसी (4), बुधवार, 22 जनवरी, शाम 7:30 बजे एईडीटी, एंजी स्टेडियम।
चैलेंजर : क्वालीफायर का हारने वाला बनाम द नॉकआउट का विजेता, शुक्रवार, 24 जनवरी, शाम 7:15 बजे एईडीटी, स्थल टीबीसी।
फाइनल : क्वालीफायर का विजेता बनाम चैलेंजर का विजेता, सोमवार, 27 जनवरी, शाम 7:15 बजे एईडीटी, स्थल टीबीसी।
रिजर्व डे : फाइनल के लिए मंगलवार, 28 जनवरी होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News