कोरोना काल में लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरे रैना और पंत, जमकर बहाया नेट्स में पसीना

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 10:03 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटरों ऋषभ पंत और सुरेश रैना ने कोविड-19 महामारी के कारण लंबे ब्रेक के बाद हाल में नेट अभ्यास शुरू किया। सभी एहतियाती कदम उठाते हुए दोनों को गाजियाबाद में नेट सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। गाजियाबाद में कोरोना वायरस के तीन हजार से अधिक पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on

दरअसल, 33 साल के रैना ने पोस्ट के साथ लिखा, ‘कड़ी मेहनत, कभी हार नहीं माने और फल पाओ।' सीमित ओवरों के विशेषज्ञ बल्लेबाज रैना पिछली बार भारत की ओर से इंग्लैंड में 2018 में खेले गए थे और इसके बाद से उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए जूझना पड़ रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को भी नेट सत्र का लुत्फ उठाते देखा गया। 


रैना और पंत से पहले चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और इशांत शर्मा जैसे भारत में स्टार खिलाड़ी भी नेट अभ्यास शुरू कर चुके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने अभ्यास का वीडियो भी साझा किया। कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से सभी खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं। 

neel