विश्व कप को लेकर रैना का बड़ा बयान, ये खिलाड़ी बनेगा मैन ऑफ द टूर्नामेंट

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2019 - 12:46 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी विश्व कप 2019 में कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया इस बार खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। कौन सी चार टीमें होंगी जो सेमीफाइनल में पहुंचेगी  इस पर कई क्रिकेटर अपनी-अपनी राय रख चुकें हैं। वहीं 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे सुरेश रैना ने विश्व कप को लेकर कुछ भविष्य़वाणी करते हुए बताया कि हार्दिक पांड्या 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बन सकता है।

PunjabKesari

रैना ने कहा, 'भारत सेमीफाइनल में जगह बनाएगा। लीग में हमारे पास 9 मैच हैं, कॉम्बिनेशन के बारे में सोचने का काफी समय मिलेगा। अच्छी शुरुआत करना बहुत अहम होगा। अच्छी शुरुआत अगर मिल गई तो हमें कोई रोक नहीं सकता।' न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वॉर्म-अप मैच में मिली हार पर रैना ने कहा, 'बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजों को सतर्क रहना पड़ेगा। इसके अलावा हम अभी भी एकजुट हो सकते हैं और सही कॉम्बिनेशन ढूंढ सकते हैं। मुझे लगता है ये कॉम्बिनेशन टीम इंडिया के लिए अच्छा है।'

PunjabKesari

हार्दिक की भूमिका पर रैना ने कहा,'हार्दिक पांड्या अच्छी फील्डिंग के साथ अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकता है। अगर वो आईपीएल के आत्मविश्वास के साथ विश्व कप में उतरता है तो पासा पलट सकता है। मेरी नजर मैं वो भारत को सबसे अहम खिलाड़ी साबित होगा। अगर हमने अंतिम चार में जगह बनाई और उसे टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला तो मुझे हैरानी नहीं होगी।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News