IPL से पहले रैना का धमाका, ठोके 24 गेंदों में 57 रन

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 10:01 PM (IST)

नई दिल्लीः आईपीएल शुरू होने से पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में माइकल हसी की हस इलेवन और स्टीफन फ्लेमिंग की फ्मेम इलेवन के बीच अभ्यास मैच खेला गया। इस मैच के दौरान रैना एक ताबड़तोड़ पारी खेल कर सभी को चौंका दिया। 

यह अभ्यास मैच पारंपरिक मैचों वाले नियम के आधार पर नहीं खेला गया था। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को दोनों तरफ से खेलने की छूट दी गई थी। आयोजकों के अनुसार यह नियम इसलिए लागू किया गया था ताकि यह पता लगाया जा सके कि दबाव में खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं। रैना ने पहले हस इलेवन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 34 रन बनाए और फिर फ्लेम इलेवन की तरफ से 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ 57 रन बना डाले।

दिल्ली के युवा खिलाड़ी ध्रुव शोरे ने 30 गेंदों में 47 रन बनाए। इंग्लैंड के ओपनर सैम बिलिंग्स ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 34 रन बनाए। बता दें कि 11वें सीजन के आईपीएल मैच 7 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

Punjab Kesari