राजस्थान रॉयल्स ने गलत भारतीय नक्शा किया ट्विट, हंगामे के बाद हटाया

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 08:04 PM (IST)

जालन्धर : दो साल के बैन के बाद आईपीएल में वापस लौटी राजस्थान रॉयल्स की हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं थी। लेकिन आईपीएल के बीच में राजस्थान ने अचानक रफ्तार पकड़ ली। प्लेऑफ में जगह बनाई हालांकि तब भी वह कोलकाता से हारकर बाहर हो गई थी। अब जब आईपीएल का समापन हो चुका है ऐसे में राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन एक नई कंट्रोवर्सी में फंस गया है। दरअसल राजस्थान प्रबंधन के ऑफिशियल ट्विटर आईडी से भारत के गलत नक्शे के साथ एक पोस्ट हुई थी जिस पर हंगामा हो गया। इस नक्शे से पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाला हिस्सा गायब था। हालांकि लोगों के विरोध के बाद तुरंत इस पोस्ट को हटा लिया गया लेकिन तब तक क्रिकेट फैंस अपनी भड़ास निकाल चुके थे। क्रिकेट फैंस ने लिखा- यह बेहद शर्मनाक है। क्या आप अपने देश का नक्शा तक नहीं पहचानते। 

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने अपनी इस पोस्ट पर आईपीएल के शानदार और रोमांच से भरपूर सीजन के लिए सभी क्रिकेट फैंस को बधाई दी थी। साथ ही अगले कई सीजन ऐसे ही शानदार बीतने की उम्मीद भी जताई गई थी। लेकिन जैसे ही लोगों ने राजस्थान रॉयल्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया। फौरन प्रबंधन ने पोस्ट सुधारते हुए भारत के असली नक्शे वाली फोटो लगाई।

Punjab Kesari