राजस्थान ने बेन स्टोक्स का लिखा गलत नाम, इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने कर दिया ट्रोल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 04:08 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स इस बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहें है। हैदराबाद के खिलाफ गए मैच में स्टोक्स ने इस सीज़न का पहला मैच खेला। लेकिन राजस्थान रॉयल्स की फ्रैंचाइजी ने स्टोक्स के नाम के साथ एक बड़ी गलती कर दी जिसकी कीमत उन्हें अब चुकानी पड़ रही है।

दरअसल राजस्थान रॉयल्स की फ्रैंचाइजी ने स्टोक्स की जर्सी में उनक नाम गलत लिख दिया। जब बेन स्टोक्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलने उतरे तो उनकी जर्सी पर स्टोक्स की जगह स्कोक्स लिखा हुआ था। यह एक बड़ी गलती थी जिसे इंग्लैंड के क्रिकेट फैन क्लब बार्मी आर्मी ने पकड़ लिया और सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Apparently this lad can knock a ball about. Sign him up @englandcricket 🏏💥 #SkokesyForEngland

A post shared by England's Barmy Army (@englandsbarmyarmy) on Oct 12, 2020 at 6:09am PDT

बार्मी-आर्मी ने स्टोक्स के नाम का जर्सी पर गलत प्रिंट होने की फोटो पोस्ट कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जाहिर तौर पर ये खिलाड़ी गेंद को मार सकता है, उसे साइन अप करें।

बता दें कि स्टोक्स आईपीएल के शुरूआत में अपने पिता की बीमारी के कारण आईपीएल में खेलने नहीं आए। लेकिन बेन स्टोक्स के पिता ने उन्हें आईपीएल खेलने के लिए कहा और वह फिर आईपीएल के लिए न्यूज़ीलैंड से यूएई पहुंचे। 

Raj chaurasiya