टाप्स के तहत खिलाडिय़ों को तीन करोड़ 14 लाख रूपए के भत्ते दिए : खेलमंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 06:47 PM (IST)

नई दिल्लीः खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठाैर ने आज कहा कि सरकार ने 2017 के आखिरी क्वार्टर में टारगेट ओलंपिक पोडियम (टाप्स) के तहत 175 खिलाडिय़ों को तीन करोड़ 14 लाख रूपए भत्ते के तौर पर जारी किए।   

खेलमंत्री ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि यह राशि राष्ट्रीय खेल विकास कोष से पिछले साल सितंबर से दिसंबर के दौरान जारी की गई है। उन्होंने कहा ,‘‘ आउट आफ पाकेट अलाउंस ( ओपीए ) के तहत एनएसडीएफ से प्रतिमाह 50000 रूपए जारी किए गए और यह सितंबर 2017 से प्रभावी हो गया था।’’  

टारगेट ओलंपिक पोडियम के तहत ओलंपिक और पैरालम्पिक पदक उम्मीदों को वित्तीय सहायता दी जाती है। राठाैर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 2015 और 2016 में क्रमश: 110 और 67 खिलाड़ी डोप टेस्ट में नाकाम रहे थे।