रामकुमार ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की, युकी फिसले

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2018 - 06:00 PM (IST)

नई दिल्लीः रामकुमार रामनाथन ने आज जारी एटीपी रैंकिंग में सात स्थान के फायदे के साथ करियर का सर्वश्रेष्ठ 133वां स्थान हासिल किया लेकिन देश के नंबर एक एकल खिलाड़ी युकी भांबरी चार स्थान के नुकसान से 105वें स्थान पर खिसक गए। तेईस साल के रामकुमार को एटीपी डेलरे बीच ओपन के मुख्य ड्रा में जगह बनाने के लिए 12 अंक मिले लेकिन वह पहले ही दौर में हार गए। युकी दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में ही हार गए। दुबई में क्वालीफायर की बाधा को पार करने में नाकाम रहे युवा सुमित नागल चार स्थान के नुकसान से 220वें पायदान पर हैं। 

एटीपी एकल रैंकिंग में उनके बाद बाएं हाथ के प्रजनेश गुणेश्वरन का नंबर आता है जो 10 स्थान के फायदे से 232वें स्थान पर हैं। युगल में रोहन बोपन्ना 20वें स्थान के साथ भारत के शीर्ष खिलाड़ी बने हुए हैं। दिविज शरण तीन स्थान के नुकसान से 54वें जबकि लिएंडर पेस भी तीन स्थान के नुकसान से 52वें स्थान पर हैं। महिला एकल में अंकिता रैना पांच स्थान के फायदे से 250वें पायदान पर हैं जबकि करमन कौर थंडी 281वें स्थान पर बरकरार हैं। युगल में सानिया मिर्जा एक स्थान के फायदे से 13वें नंबर पर हैं।