रामाकृष्णा को पैरा-निशानेबाजी विश्व कप में गोल्ड, पेरिस 2024 पैरालंपिक का टिकट मिला

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 05:37 PM (IST)

नई दिल्ली : श्रीहर्षा देवाराडी रामाकृष्णा फ्रांस के चेटियारो में चल रहे पैरा निशानेबाजी विश्व कप में मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल एसएच2 स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर पेरिस पैरालंपिक 2024 के लिए कोटा हासिल करने वाले दूसरे भारतीय पैरा निशानेबाज बने। रामाकृष्णा ने फाइनल में 253.1 अंक के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्लोवेनिया के फ्रांसेक टिरसेक (252.6) ने रजत जबकि टेंगाय डि ला फोरेस्ट (230.3) ने कांस्य पदक अपने नाम किया। रामाकृष्णा से पहले मंगलवार को टोक्यो 2020 पैरालंपिक चैंपियन अवनी लेखरा ने प्रतियोगिता के पहले दिन विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था और पेरिस पैरालंपिक कोटा हासिल करने वाली पहली भारतीय पैरा निशानेबाज बनीं थी।

अवनी ने भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) से कहा कि यह प्रतियोगिता मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह टोक्यो खेलों के बाद पहला टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट से मुझे यह समझने में मदद मिलेगी कि मैंने उन विभिन्न पहलुओं पर कितनी प्रगति की है जिन पर मैं काम कर रही थी। उन्होंने कहा कि साथ ही यह मेरे नए उपकरणों के साथ मेरी पहली प्रतियोगिता थी और इससे मुझे अपने खेल का आकलन करने में मदद मिलेगी और मैं जान पाऊंगी कि मुझे आगे क्या बदलाव करने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News