रमेश पोवार ने संभाली महिला क्रिकेट टीम की अंतरिम कमान

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 07:41 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रसिद्ध नेता और बीसीसीआई के पूर्व प्रधान रह चुके शरद पवार के बेटे रमेश पोवार जोकि भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं, को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच की कमान सौंपी गई है। पोवार महिला टीम के कोच तुषार अरोठे की जगह लेंगे जिन्हें सीनियर खिलाडिय़ों के साथ मतभेदों के चलते मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा है। पोवार महिला टीम के कोचिंग कैंप से जुड़ेंगे जो 25 जुलाई से बेंगलुरू में शुरू होगा। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 20 जुलाई तक पूर्णकालिक कोच पद के लिए आवेदन मांगे हैं। 40 साल के पोवार ने भारत के लिए 2 टैस्ट मैच खेले हैं और छह विकेट निकाले हैं जबकि वनडे में 31 मैच खेले हैं। वह प्रथम श्रेणी में काफी सफल रहे और 148 मैचों में 470 विकेट निकाले। मुंबई के पोवार को बीसीसीआई ने अरोठे की जगह अंतरिम कोच पद के लिए काफी कम समय में नियुक्त किया है। पोवार ने इसी वर्ष फरवरी में एमसीए की क्रिकेट अकादमी में स्पिन गेंदबाकाी का कोच पद बीच में ही छोड़ दिया था और युवा स्पिनरों को तैयार करने के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गये थे।

Jasmeet