Paris Olympics : रमिता जिंदल पदक से चूकीं, 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहीं

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 02:45 PM (IST)

पेरिस : भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल (Ramita Jindal) सोमवार को पेरिस ओलंपिक 2024 (Olympics) में 10 मीटर एयर राइफल महिला स्पर्धा के फाइनल में पदक से चूक गईं और सातवें स्थान पर रही। रविवार को क्वालीफिकेशन राउंड के दौरान पांचवें स्थान पर रहने के बाद रमिता ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई। रमिता 631.5 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहीं। 

10 मीटर एयर राइफल की प्रतियोगिता दो भागों में विभाजित की गई थी। पहले चरण में खिलाड़ी पांच-पांच शॉट की दो सीरीज फायर करते हैं जिसमें प्रत्येक सीरीज की समय सीमा 250 सेकंड होती है। इसके बाद दूसरे चरण में 14 सिंगल शॉट होते हैं, जिन्हें कमांड पर फायर किया जाता है, जिसमें खिलाड़ियों को प्रत्येक शॉट को पूरा करने के लिए 50 सेकंड मिलते हैं। 

10 शॉट के बाद जिसमें दो सीरीज और पहले दो सिंगल शॉट शामिल हैं, खिलाड़ियों को बाहर करने की प्रक्रिया शुरू होती है। हर दो शॉट के बाद खिलाड़ियों को बाहर किया जाता है, जब तक कि स्वर्ण और रजत पदक के लिए पात्र अंतिम दो खिलाड़ी नहीं रह जाते। रमिता कुल 14 शॉट ही पूरे कर सकीं, जिसमें पांच-पांच शॉट की दो सीरीज शामिल हैं। उनका कुल स्कोर 145.3 रहा। 

कोरियाई निशानेबाज बान ह्योजिन ने चीन के हुआंग युटिंग को शूट-आउट में हराकर स्वर्ण पदक जीतने के लिए चीन द्वारा बनाए गए ओलंपिक रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने भी रजत पदक जीतने के लिए समान स्कोर बनाया। स्विट्जरलैंड की ऑड्रे गोगनियाट ने 230.3 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। 

ये भी पढ़ें : Paris Olympics : भारत को पहला पदक, टॉप 5 देशों की लिस्ट देखें 

ये भी पढ़ें : Paris Olympics : टेनिस में पदक का सपना रह गया अधूरा, आखिरी बार 1996 में जीता था कांस्य


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News