इकेंटल चैलेंजर : रामकुमार ने किया उलटफेर, डोन्सकी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 05:56 PM (IST)

इकेंटल (जर्मनी) : भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने शुक्रवार को यहां एकल वर्ग में चौथे वरीय इवजेनी डोन्सकी को हराकर उलटफेर करते हुए इकेंटल चैलेंजर के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गैर वरीयता प्राप्त भारतीय ने रूसी खिलाड़ी को महज 57 मिनट में 6-2 6-1 से शिकस्त दी और यूरो 88520 इंडोर टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल के दौरान 11 ऐस जमाए।

रामकुमार ने अंतिम चार में पहुंचकर अपने 35 अंक पक्के कर लिये हैं जिससे वह फिर से शीर्ष 200 में वापसी कर लेंगे। वह अभी 206 रैंकिंग पर हैं। यह रामकुमार का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जनवरी में बैंकाक चैलेंजर के क्वार्टरफाइनल में पहुंचना था। उन्होंने कोरोना वायरस के कारण लंबे ब्रेक के बाद पिछले महीने ही प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी की। रामकुमार की डोन्सकी पर यह पहली जीत है जिनकी रैंकिंग 120 है।

गौर हो कि पिछली बार दोनों की भिड़ंत 2015 कार्शी चैलेंजर में हुई थी जिसमें भारतीय खिलाड़ी को हार का सामना करना पड़ा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News