रणजी ट्रॉफी : 15 साल के बंगाली स्टूडैंट ने तोड़ा सौरव गांगुली का रिकॉर्ड
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 07:00 PM (IST)
 
            
            खेल डैस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली का दशकों पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। बंगाल की क्रिकेट टीम फिलहाल रणजी ट्रॉफी खेल रही है। हरियाणा के खिलाफ रणजी सीजन के दूसरे दौर के मुकाबले में प्लेइंग 11 में जगह बनाकर अंकित चटर्जी ने बंगाल टीम में जगह बना ली है। उनकी उम्र महज 15 साल है। ऐसा कर उन्होंने बंगाल के लिए सबसे युवा क्रिकेटर के रूप में डैब्यू कर लिया। उन्होंने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा। गांगुली ने 1989-90 के रणजी ट्रॉफी फाइनल के दौरान 17 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था। अंकित बनगांव हाई स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र है। वह श्यामबाजार क्लब से भी खेलता है जोकि उनके स्कूल से 75 किलोमीटर दूर है। उनकी उम्र इस समय 15 साल और 361 दिन है।
बता दें कि सौरव गांगुली वर्तमान में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त है। साथ ही विजडन इंडिया के साथ संपादकीय बोर्ड के अध्यक्ष भी है। अपने खेल करियर के दौरान गांगुली ने खुद को दुनिया के अग्रणी बल्लेबाजों में से एक के रूप में दिखाया था और राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सबसे महान कप्तानों में से एक बने। गांगुली का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 254 मैचो में 44 की औसत के साथ 15687 रन बनाए हैं जिसमें 33 शतक और 89 अर्धशतक शामिल हैं। इंटरनेशनल टीम में कप्तान होने के बावजूद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा था। 
रिकॉर्ड वैभव सूर्यवंशी के नाम
महज 12 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है। बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए, वैभव ने क्रिकेट के दिग्गज युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर के पहले के रिकॉर्ड तोड़ दिए। पटना में मुंबई के खिलाफ उनके शानदार डेब्यू ने उन्हें भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास में जगह दिला दी। वैभव अंडर-19 स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने युवा टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। 


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            