रणजी ट्रॉफी : टूटी ऊंगली से खेले संजू सैमसन, अंपायर के खराब फैसले का हो गए शिकार

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 06:07 PM (IST)

जालन्धर : रणजी ट्रॉफी के तहत गुजरात के खिलाफ खेले गए क्वार्टरफाइनल में टूटी ऊंगली से बल्लेबाजी कर केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन चर्चा में आ गए हैं। केरला के कृष्णागिरी स्टेडियम में तेज गेंदबाज अरजान नागवासवाला की एक गेंद संजू की रिंग फिगर पर जा लगी थी। बावजूद इसके संजू दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरे। वह तब बैट को ठीक-से पकड़ भी नहीं पा रहे थे। ऐसे में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने केवल बाएं हाथ से ही खेलना जारी रखा। हालांकि संजू का यह संघर्ष ज्यादा देर तक चल नहीं पाया। वह मैदानी अंपायर के एक खराब फैसले का शिकार हो गए। संजू नौ गेंदों में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। 

दरअसल, सैमसन गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल का सामना कर रहे थे। अक्षर की एक गेंद सैमसन के पैड पर जा लगी। अपील हुई तो मैदान अंपायर ने संजू को आऊट करार दे दिया। हालांकि इस दौरान संजू अंपायर से बॉल बैट पर लगी होने का ईशारा करते दिखे। बहरहाल, गुजरात को 195 रनों का लक्ष्य देकर बॉलिंग करने उतरी केरल की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया। बासिल थम्पी (27 रन पर 5 विकेट) और संदीप वारियर (30 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से केरल ने गुजरात को 113 रन से पीटकर सेमीफाइनल में भी जगह बना ली है।
टूटी ऊंगली से खेल रहे संजू सैमसन-

Jasmeet