रणजी ट्रॉफी : तरुवर कोहली का दोनों पारियों में शतक, बिहार से मैच ड्रा

punjabkesari.in Monday, Feb 21, 2022 - 06:26 PM (IST)

खेल डैस्क : रणजी ट्रॉफी के शुरूआती मुकाबले काफी दिलचस्प रहे। इसी बीच मिजोरम और बिहार के बीच खेले गए मुकाबले ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। यह मैच बिहार के सकीबुल गनी के कारण चर्चा में आया था जिन्होंने अपने डैब्यू मैच में ही तिहरा शतक जड़ दिया था। गनी ने 405 गेंदों पर 56 चौके और 2 छक्कों की मदद से 341 रन बनाए थे। गनी के साथ  बबुल कुमार भी दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहे।

Ranji Trophy, Taruwar Kohli, Draw, Bihar vs Mizoram, cricket news in hindi, sports news, रणजी ट्रॉफी, तरुवर कोहली, सकीबुल गनी, Sakibul Gani

बिहार ने पहली पारी में 686 रन बनाने में सफलता हासिल की लेकिन इसके बावजूद मिजोरम ने यह टेस्ट ड्रा करवा लिया। मिजोरम की ओर से एक अकेले तरुवर कोहली ने दोनों पारियों में शतक लगाकर अपनी टीम को हार से बचा लिया।

 

तरुवर की अगर बात करें तो उन्होंने मिजोरम की ओपिनंग क्रम के जल्द ढेरी हो जाने के बाद मैदान पर कदम रखा था। इस दौरान उदय कौल के साथ मिलकर उन्होंने तेजी से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। कोहली ने 289 गेंदों में 25 चौकों की मदद से 151 रन बनाए। जबकि उदय कौल 171 गेंदों में 96 रन बनाने में कामयाब रहे।

Ranji Trophy, Taruwar Kohli, Draw, Bihar vs Mizoram, cricket news in hindi, sports news, रणजी ट्रॉफी, तरुवर कोहली, सकीबुल गनी, Sakibul Gani

मिजोरम की टीम 382 रन पर आऊट हो गई तो बिहार ने उन्हें फॉलोऑन दे दिया। दूसरी पारी में भी मिजोरम की शुरूआत खराब रही। लेकिन इस दौरान तरुवर कोहली एक बार फिर से क्रीज पर डटे रहे। कोहली ने 161 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाए।  मिजोरम जब 60 ओवर में 199 रन बनाकर खेल रही थी तब मैच को ड्रा कर दिया गया। इस दौरान उदय कौल 117 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 56 रन बनाकर नाबाद खड़े थे।

Ranji Trophy, Taruwar Kohli, Draw, Bihar vs Mizoram, cricket news in hindi, sports news, रणजी ट्रॉफी, तरुवर कोहली, सकीबुल गनी, Sakibul Gani

बता दें कि तरुवर कोहली के नाम पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2 तिहरे शतक भी दर्ज हैं। रणजी के पिछले सीजन में भी उनके बल्ले से तिहरा शतक निकला था। तरुवर पंजाब की ओर से भी रणजी खेलते रहे हैं। वह अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2008 जीतने वाली टीम इंडिया में भी थे। इस विश्व कप में विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News