Ranji Trophy 2nd Semifinal : शार्दुल ठाकुर का शतक, मुम्बई मजबूत, मिली 207 रन की बढ़त

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2024 - 05:57 PM (IST)

मुम्बई : ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के अपने करियर की पहली शतकीय 109 रनों पारी तथा मुशीर खान 55 रन और तनुष कोटियान की नाबाद 74 रनों अर्धशतकीय पारी बदौलत मुम्बई ने रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की पहली पारी में नौ विकेट पर 353 रन बनाने के साथ ही तमिलनाडु पर पहली पारी के आधार 207 रनों की बढ़त बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

 

 


इससे पहले मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और तुषार देशपांडे ने तमिलनाडु की मजबूत बल्लेबाजी पर कहर बरपाया। तमिलनाडु ने 4 विकेट जल्द ही गंवा दिए। ऐसा लग रहा था कि उनकी पहली 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी। इसके बाद ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और विजय शंकर ने छठे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी करके तमिलनाडु को 100 के पार पहुंचाया। विजय ने सर्वाधिक 44 रन बनाए, जबकि सुंदर ने 138 गेंद में 43 रन पारी खेली। तमिलनाडु की पहली पारी 64.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। मुंबई के लिए तुषार ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए, मुशीर खान, तनुश कोटियन और शार्दुल ने दो-दो विकेट मिले।

 


मुंबई की भी शुरुआत बेहद खराब रही। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने दूसरे ओवर में पृथ्वी शॉ को सिर्फ 5 रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। 45 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान साई किशोर ने भूपेन लालवानी को 15 रन पर आउट किया। ऐसे समय में मुशीर खान ने 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। मोहित अवस्थी 2 रन, अजिंक्य रहाणे 19 रन, श्रेयस अय्यर 3 रन, हार्दिक तामोरे 35 रन, शम्स मुलानी शून्य पर आउट हुए।

 


शार्दुल ठाकुर ने 105 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक मुम्बई ने नौ विकेट पर 353 रन बना लिए है और तनुष कोटियान नाबाद 74 रन और तुषार देशपांडे नाबाद 17 रन क्रीज पर मौजूद थे। तमिलनाडु की ओर से साई किशोर ने छह विकेट लिए। कुलदीप सेन को 2 विकेट मिले। संदीप वारियर ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Content Writer

Jasmeet