रणजी ट्रॉफी: अरूण लाल बोले- राष्ट्रीय टीम के लिए तैयार है इशान, कोहली को भी कर सकते हैं परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 10:31 AM (IST)

कोलकाता: बंगाल रणजी टीम के कोच अरुण लाल ने कहा कि तेजी से उभरते हुए तेज गेंदबाज इशान पोरेल राष्ट्रीय टीम के लिए तैयार है और उनके पास भारतीय कप्तान विरोट कोहली को भी परेशान करने की क्षमता है। बंगाल के 21 साल के इस तेज गेंदबाज की अंदर आती गेंद पर भारतीय बल्लेबाल लोकेश राहुल भी गच्चा खाकर पगबाधा हो गए। पोरेल ने कर्नाटक की पहली पारी में भी पांच विकेट लिए थे। 


अरुण लाल ने यहां कर्नाटक और बंगाल के बीच खेले जा रहे रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के तीसरे दिन के खेल के बाद कहा, ‘वह अभी शानदार लय में है। वह ऐसी गेंदबाजी कर रहा है जिस पर (लोकेश) राहुल और विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज भी आउट हो सकते है।' 


अरुण ने आगे कहा, ‘वह कितनी सटीक गेंदबाजी कर रहा आप उसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि वह लेग स्टंप के बाहर एक भी गेंद नहीं फेंक रहा। वह हर समय बल्लेबाज की परीक्षा लेता है। वह ज्यादा रन भी नहीं देता जिससे दबाव बनता है। राहुल अभी शानदार लय में है और उन्हें सस्ते में आउट करना बड़ी कामयाबी है।' पोरेल ने इससे पहले लीग मैच में आंध के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी का विकेट चटकाया था।

neel