रणजी ट्रॉफी : सचिन और मलय की बदौलत बिहार ने अरुणाचल को पारी और 221 रन से हराया

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 11:04 AM (IST)

पटना : सचिन कुमार के ऑलराउंड प्रदर्शन और मलय राज (35 रन पर पांच विकेट) के पांच विकेट से बिहार ने गुरुवार को यहां रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश को पारी और 221 रन से रौंद दिया। 

पहली पारी में 29 रन पर तीन विकेट चटकाने के बाद बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर सचिन ने 198 गेंद में तीन छक्कों और 17 चौकों से 156 रन की पारी खेली जिससे बिहार ने 517 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 305 रन की बढ़त हासिल की। सकीबुल गनी अपने कल के 66 रन के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े पवेलियन लौट गए जिसके बाद सचिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 500 रन के पार पहुंचाया। वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। 

दूसरी पारी में अरुणाचल की टीम 29.4 ओवर में सिर्फ 84 रन पर ढेर हो गई। मलय की धारदार गेंदबाजी के सामने अरुणाचल के सिर्फ तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच पाए। बिहार को इस जीत से बोनस सहित सात अंक मिले। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News