Ranji Trophy 6 जून से : Manish Pandey को मिली इस टीम की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 04:38 PM (IST)

खेल डैस्क : आईपीएल 2022 के बाद भारतीय क्रिकेटर पर रणजी ट्रॉफी का रुख कर रहे हैं। इस सत्र के दूसरा भाग 6 जून से शुरू होने वाला है। अब से क्वार्टरफाइनल मुकाबले शुरू होने जा रहा है। इसी बीच कर्नाटक टीम को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आर्ई है। कर्नाटक की ओर से इस बार केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा राष्ट्रीय टीम में व्यस्त होने के कारण खेल नहीं पाएंगे। ऐसे में उत्तर प्रदेश के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले में अब मनीष पांडे कप्तानी करते नजर आएंगे। 20 सदस्यीय टीम में मयंक अग्रवाल और करुण नायर को भी जगह दी गई है।

कर्नाटक की टीम एलीट ग्रुप सी में पहले पायदान पर रही थी। टीम ने दो मुकाबले जीते थे और एक मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। कर्नाटक टीम में वी कौशिक की वापसी हुई है जो अब तक 39 फस्र्ट क्लास मुकाबले खेल चुके हैं। स्पिन डिपार्टमेंट में कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचित और केसी करियप्पा को जगह दी गई है। 

कर्नाटक के सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन फजल खलील ने कहा कि हमें उम्मीद है कि टीम 9वीं बार रणजी ट्रॉफी जीतेगी। हमारे पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के कारण केएल राहुल तो इंगलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के कारण प्रसिद्ध कृष्णा नहीं है लेकिन इसके बावजूद हम मैच जीतने को लेकर आश्वस्त हैं। 

रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल के लिए कर्नाटक की टीम इस प्रकार है
मनीष पांडे (कप्तान), समर्थ आर (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, सिद्धार्थ केवी, निश्चल डी, शरथ श्रीनिवास (विकेटकीपर), शरत बीआर (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, शुभांग हेगड़े, जे सुचित, केसी करियप्पा, रोनित मोरे, वी कौशिक, वैशाख विजयकुमार, एम वेंकटेश, विद्वत कावेरप्पा और किशन एस बेदारे।

Content Writer

Jasmeet