रणजी ट्रॉफी : हिमांशु मंत्री का नाबाद शतक, मध्य प्रदेश ने 6 विकेट गंवाकर बनाए 271 रन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 06:07 PM (IST)

बेंगलुरु : सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री (नाबाद 134) के शानदार शतक से मध्य प्रदेश ने बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के पहले दिन मंगलवार को छह विकेट पर 271 रन बना लिए। मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही और 97 रन तक जाते-जाते उसने अपने चार विकेट गंवा दिए। 

नाजुक स्थिति में हिमांशु ने मोर्चा संभाला और अक्षत रघुवंशी के साथ पांचवें विकेट के लिए 123 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। आकाशदीप ने रघुवंशी को पगबाधा कर इस साझेदारी को तोड़ा। रघुवंशी ने 81 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन बना। हिमांशु फिर सारांश जैन (17) के साथ टीम के स्कोर को 259 रन तक ले गए। 

आकाशदीप ने सारांश को बोल्ड कर 39 रन की यह साझेदारी तोड़ी। सारांश ने 32 गेंदों पर 17 रन में दो चौके लगाए। दिन का खेल 86 ओवर के बाद समाप्त करना पड़ा। हिमांशु 280 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 134 रन बनाकर मध्य प्रदेश की पारी को संभाले हुए थे। उनके साथ पुनीत दाते नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

Content Writer

Sanjeev