रणजी ट्रॉफी : महाराष्ट्र की दमदार जीत, मेघायल को 10 विकेट से हराया

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 02:17 PM (IST)

औरंगाबाद : गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद मुर्तजा ट्रंकवाला (नाबाद 78) की पारी के दम पर महाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में मेघायल को 10 विकेट से हरा दिया है। दूसरी पारी में महाराष्ट्र के मुर्तजा ट्रंकवाला और सिद्धेश वीर की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी मुजाहिरा करते हुए 21.1 ओवर में 104 रन बनाकर अपनी टीम को दस विकेट से जीत दिला दी। मुर्तजा ट्रंकवाला (नाबाद 78) और सिद्धेश वीर (24) रन पर नाबाद रहे। 

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेघायल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके बल्लेबाज मुकेश चौधरी की गेंदबाजी के आगे बेबस दिखे। एक समय मेघालय ने 50 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गवां दिए थे। सुमित कुमार ने सर्वाधिक (45) रन बनाए। बालचंदर अनिरुद्ध (36), आकाश चौधरी (26) रन बनाकर आउट हुये। मेघायल की पूरी टीम 55.5 ओवर में 185 के स्कोर पर सिमट गई। महाराष्ट्र को जीत के लिए 100 रनों का लक्ष्य मिला। महाराष्ट्र की ओर से मुकेश चौधरी ने चार विकेट लिये। रजनीश गुरबानी और प्रदीप दाढ़े को दो-दो विकेट मिले। हितेश वालुंज ने एक बल्लेबाज को आउट किया। 

मेघायल के 276 रनों के जवाब में महाराष्ट्र के हर्षल काटे (128), अजीम काजी (66), मंदार भंडारी (73), रजनीश गुरबानी (26) और सिद्धेश वीर (26) रनों के योगदान से 106.2 ओवर में 361 का स्कोर खड़ा किया। इसी के साथ ही महाराष्ट्र को पहली पारी के आधार पर 85 रनों की बढ़त मिल गई। मेघायल की ओर से आकाश चौधरी ने चार विकेट लिए। अजय दुहान को दो विकेट मिले। चेंगकाम संगमा, दीपू संगमा और आर्यन बोरा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। 

इससे पहले महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित करते हुए मेघायल की टीम को पहली पारी में 88.3 ओवर में 276 के स्कोर पर रोक दिया था। बालचंद्र अनिरुद्ध ने (142) रनों की शतकीय पारी खेली। अजय दुहान ने (34), बामनभा शांगप्लियांग (33), किशन लिंगदोह और (22) रनों की पारी खेली थी। महाराष्ट्र की ओर से मुकेश चौधरी ने चार विकेट लिये। रजनीश गुरबानी को तीन विकेट मिले। प्रदीप दाढ़े, सिद्धेश वीर और हितेश वालुंज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News