रणजी ट्रॉफी: मैदान में सांप घुसने से मचा हड़कंप, इधर-उधर भागते दिखे खिलाड़ी, देखें Video

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 12:46 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आमतौर पर क्रिकेट मैच बारिश के कारण बीच में रोक दिए जाते हैं। यूएई के शारजाह में रेतीले तूफान की वजह से भी मैच रोका जा चुका है। इसके अलावा दर्शकों का हुड़दंग या बिजली गायब होने पर भी खेल रुकते रहे हैं लेकिन क्या आपने कभी सांप की वजह से खेल रुकने के बारे में सुना है। शायद नहीं। ऐसा ही कुछ आज आंध्र बनाम विदर्भ का मैच केवल इसलिए रोकना पड़ा क्योंकि मैदान पर सांप घूम रहा था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 


दरअसल, बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, SNAKE STOPS PLAY!  मैच की शुरुआत में देरी करने के लिए मैदान पर एक आगंतुक था। आपको बता दें कि आंध्रा और विदर्भ के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले को शुरू करने में देरी हुई। इसकी वजह थी कि मैदान में सांप आ गया था। इस वजह से खेल का काफी देर रोकना पड़ा और उसे बाहर निकालने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। ग्राउंड स्टाफ के सभी सदस्य आकर उसे भगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन फिर भी काफी समय लगा। यह मैदान पहाड़ों के बीच में स्थित है और शायद इसी वजह से सांप मैच के दौरान मैदान पर आ गया।

neel