लाॅर्ड्स पहुंचे रणवीर मैच नहीं देख सके, लेकिन सचिन से कर ली मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 02:06 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत-इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच शुरू ना हो पाने के कारण लाॅर्ड्स में आए सभी फैंस नाराश दिखे। वहीं बाॅलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी भारतीय टीम को स्पोर्ट करने पहुंचे थे। इस दाैरान उनकी मुलाकात 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर से हुई। 

रणवीर के साथ फिल्म निर्देशक कबीर खान भी थे। दोनों जैसे ही सचिन से मिले तो उन्होंने तस्वीरें लेना शुरू कर दीं। रणवीर और कबीर ने अपने-अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फोटो शेयर किए, जो तेजी से वायरल हो गए हैं।

Sachin was 9 years old when he saw on television Kapil’s Devils win the World Cup in 1983 right here at this ground. That win inspired him to want to play for India. 35 years later we kick off the prep for our film 83 at the Lords... Can’t get better than this can it? @ranveersingh @sachintendulkar #indiaenglandseries #lords #filmprep

A post shared by Kabir Khan (@kabirkhankk) on

सचिन के साथ वाली तस्वीर को शेयर करते हुए कबीर ने लिखा, 'सचिन उस वक्त सिर्फ 9 साल के थे, जब उन्होंने 1983 में कपिल देव को यहां जीत दर्ज करके वर्ल्ड कप उठाते हुए देखा था। उस जीत ने सचिन को भारत के लिए खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। अब 35 साल बाद हम अपनी फिल्म 83 के लिए लॉर्ड्स आए हैं।' 

@kabirkhankk @sachintendulkar and @ranveersingh taking selfie at Lords cricket ground, london

A post shared by Ranveer Singh (@ranveer_ka_fan_club) on

वैसे, इस तिकड़ी का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें फोटो क्लिक करने के बाद रणवीर सिंह ने तेंदुलकर से मस्ती के लहजे में कुछ कहा। फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया।
 

Rahul