शीतकालीन ओलंपिक के लिए आए खिलाड़ियों में तेजी से बढ़ रहे वायरस संक्रमण के मामले

punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 07:55 PM (IST)

बीजिंग : बीजिंग ओलंपिक के लिए चीन पहुंचने वाले अन्य लोगों की तुलना में एथलीट और टीम के अधिकारियों की कोविड-19 जांच का नतीजा अधिक संख्या में पॉजिटिव आ रहा है। स्थानीय आयोजकों द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों में सोमवार को यहां पहुंचे 379 लोगों में से वायरस की चपेट में आने वाले खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों की संख्या 16 है। संक्रमण के प्रसार को सीमित करने के लिए उन्हें पृथकवास होटलों में ले जाया गया है।

इसमें कई खिलाड़ी अपनी स्पर्धा में भाग लेने से चूक सकते है। ओलंपिक हितधारकों की 0.66% की तुलना में एथलीटों और अधिकारियों का पॉजिटिविटी रेट (वायरस जांच में संक्रमित मिलने वालों का प्रतिशत) 4.2% है। हितधारकों में स्थानीय कार्यकर्ता और मीडिया भी शामिल है। इस श्रेणी में बीजिंग पहुंचने वाले लोगों की संख्या 1,059 है जिसमें कोरोना वायरस जांच में सात लोगों को पॉजिटिव पाया गया। ओलंपिक के लिए 23 जनवरी से शुरू हुए कोविड-19 जांच में अब तक लगभग 200 पॉजिटिव मामले मिले है। इन में से 67 खिलाड़ी और अधिकारी है। पिछले दो दिनों से हालांकि खिलाड़ी और अधिकारी अधिक संख्या में संक्रमित मिल रहे है। 

Content Writer

Raj chaurasiya