राशिद ने नहीं पहनी शराब का प्रचार करती टी-शर्ट

punjabkesari.in Saturday, Dec 23, 2017 - 08:06 PM (IST)

नई दिल्ली : 2017 के आईसीसी बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के दावेदारों में से एक अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान अपनी पहनी शर्ट के कारण फिर से चर्चा में आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में स्ट्राइक्र्स के लिए खेल रहे राशिद खान ने दरअसल शराब कंपनी के लोगो वाली टी-शर्ट पहनने से इंकार कर दिया। इस कारण ट्विटर पर उनकी जमकर तारीफ भी हो रही है। राशिद ने बीबीएल में वेस्ट एंड जोकि एक शराब ब्रॉन्ड है, का लोगो हटाकर टी-शर्ट पहनी हुई थी। इससे पहले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला भी ऐसा फैसला ले चुके हैं। तब अमला ने भी शराब का इश्तिहार करने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि उनका धर्म उन्हें इजाजत नहीं देता कि वह शराब का प्रचार करें।

वहीं सोशल साइट्स पर राशिद खान की इस कदम के चलते तारीफें हो रही हैं। यूजर्स ने कहा- धर्म का सम्मान तो हर कोई करता है लेकिन उसके नियमों पर पहरा कोई-कोई ही दे पाता है। राशिद यह बाखूबी कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर है कि वे एक नेक इंसान हैं। हालांकि कुछ यूजर्स ने यह भी कहा है कि लोगो न लगाना और बात है। राशिद को खेलों की प्रमोटर शराब कंपनियों से भी अपनी फीस नहीं लेनी चाहिए। अगर वह ऐसा करते हैं तो सचमें तारीफ के काबिल होंगे।