राशिद खान ने टेस्ट में रचा इतिहास, तोड़ा 15 साल पुराना रिकार्ड

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 10:34 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: अनुभवी स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) बांग्लादेश के खिलाफ गुरूवार से शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में अफगानिस्तान की कप्तानी की। इस मैच में उतरते ही राशिद टेस्ट क्रिकेट में टेस्ट कप्तानी करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए और इसी के साथ ही 15 साल पुराना जिम्बाब्वे के ततेंडा तायबू का सबसे युवा टेस्ट कप्तान का रिकाॅर्ड भी तोड़ दिया।

राशिद खान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र के कप्तान


दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ आ़ज मैदान पर उतरते ही राशिद खान ने एक नया इतिहास रच दिया। राशिद खान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं। राशिद खान की 5 सितंबर 2019 को उम्र 20 साल 350 दिन है, जो एक टेस्ट कप्तान की अब तक की सबसे कम एज है। आपको बता दें कि राशिद खान से पहले ये वर्ल्ड रिकॉर्ड जिम्बाब्वे टीम के कप्तान ततेंदा ताइबू के नाम था, जिन्होंने 20 साल 358 दिन की उम्र में टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। ततेंदा तायबू ने पहली बार साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तानी की थी। 

टेस्ट मैच में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी

राशिद खान - 20 साल 350 दिन
तदेंदा तायबू- 20 साल 358 दिन
नवाब अली पटौदी- 21 साल 77 दिन
वकार यूनिस- 22 साल 15 दिन
ग्रीम स्मिथ- 22 साल 82 दिन
शाकिब अल हसन- 22 साल 115 दिन

neel