अफगानिस्तान की जीत के साथ ही राशिद खान ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्ली : अफगानिस्तान की टीम ने बांगलादेश के खिलाफ चट्टोग्राम के स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट में 224 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान को जीत दिलाने में सबसे बड़ा योगदान कप्तान राशिद खान का ही रहा। राशिद यह टेस्ट जीतकर सबसे कम उम्र (20 साल 354 दिन) में टेस्ट जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। राशिद ने इस मैच के दौरान जहां 11 विकेट तो ली ही साथ ही साथ एक पारी में 50+ स्कोर भी बनाए। राशिद ने मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए। आइए देखते हैं-

एक मैच में अर्धशतक और 10 विकेट के साथ टेस्ट कप्तान


इमरान खान, पाकिस्तान बनाम भारत, 1982-83
एलन बॉर्डर, ऑस्ट्रेलिया बनाम वैस्टइंडीज, 1988-89
राशिद खान, अफगानिस्तान बनाम बांगलादेश, 2019

सबसे कम उम्र के टेस्ट कप्तान 

20 साल 350 दिन : राशिद खान अफगानिस्तान
20 साल 358 दिन : टाटेन्डा ताइबु (जिम्बाब्वे)
21 साल 77 दिन : नवाब पटौदी (भारत)
22 साल 15 दिन : वकार यूनिस (पाकिस्तान)
22 साल 82 दिन : ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)
22 साल 115 दिन : शाकिब अल हसन (बांगलादेश)

कम टेस्टों में कम से कम 2 जीत
3 ऑस्ट्रेलिया
3 अफगानिस्तान
4 इंग्लैंड
9 पाकिस्तान
12 वेस्ट इंडीज
13 दक्षिण अफ्रीका
20 श्रीलंका
30 भारत
31 जिम्बाब्वे
55 न्यूजीलैंड
60 बांगलादेश
 

बता दें कि चट्टोग्राम के मैदान पर अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए रहमत शाह के शतक की बदौलत पहली पारी में 342 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी बांगलादेशकी टीम 205 रन पर ऑल आऊट हो गई थी। इसके बाद अफगानिस्तान ने दूसरी पारी में 260 रन बनाकर अफगानिस्तान को बड़ा टारगेट दिया था। बांगलादेश इस टारगेट को हासिल नहीं कर पाया। 173 रन पर ऑल आऊट होने के साथ ही उन्होंने यह मैच 224 रनों से गंवा दिया। राशिद ने पहली पारी में पांच तो दूसरी पारी में छह विकेट हासिल किए। उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला

Jasmeet