रविशंकर को भारतीय तीरंदाजी का हाई परफॉर्मेंस कोच नियुक्त किया गया

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 09:19 PM (IST)

कोलकाता : भारत और सेना के पूर्व तीरंदाजी कोच रविशंकर को पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए हाई परफॉर्मेंस कोच (एचपीसी) के रूप में नियुक्त किया गया है।   वह इससे पहले कोलकाता स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के पूर्वी केंद्र से जुड़े हुए थे। 

भारतीय हाई परफोरमेन्स निदेशक संजीवा सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा' से बताया, ‘‘उनकी भूमिका कोचिंग में खेल विज्ञान के साथ-साथ डेटा विश्लेषण और प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए सुधारात्मक कार्यों का ध्यान रखना होगा।'' साइ कोचिंग डिवीजन ने विभिन्न खेलों में पांच एचपीसी की घोषणा की है, जिसमें द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता प्रख्यात एथलेटिक्स कोच रॉबर्ट बॉबी जॉर्ज भी शामिल हैं। 

साइ के एक अधिकारी ने कहा कि उनकी भूमिकाओं की वार्षिक आधार पर समीक्षा की जाएगी। साइ की ओर से 21 जुलाई को जारी पत्र के मुताबिक मनोज कुमार (निशानेबाजी), तुकाराम मेहतरा (तलवारबाजी) और कैप्टन भास्करन ई (कबड्डी) को भी एचपीसी नियुक्त किया गया है। 

News Editor

Rahul Singh