ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवि शास्त्री समेत भारतीय कोचिंग स्टाफ पहुंचा यूएई, रहना होगा बायो बबल में

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 08:23 PM (IST)

दुबई : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और उनका सहयोगी स्टाफ दो महीने के आस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिये दुबई पहुंच गया और ‘बायो बबल' में प्रवेश कर लिया है। शास्त्री, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच भरत अरूण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर अपने अपने शहरों से रविवार को यूएई पहुंचे।

मुख्य कोच रवि शास्त्री और उनकी टीम यूएई पहुंच गई। वे पृथकवास पर हैं और उनके तीन आरटी, पीसीआर टेस्ट हो चुके हैं । सहयोगी स्टाफ, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी के लिए अलग से बायो बबल बनाया गया है।पुजारा और विहारी छह दिन का पृथकवास पूरा होने पर यहां आईसीसी अकादमी में अभ्यास करेंगे। 

श्रीलंका के थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान और भारत के रघु इन दोनों टेस्ट विशेषज्ञों की अभ्यास में मदद करेंगे। विहारी हैदराबाद में श्रीधर के साथ नेट अभ्यास कर रहे थे जबकि पुजारा ने राजकोट में अपनी अकादमी में अभ्यास किया। भारत तीनों प्रारूपों में 30 सदस्यीय टीम और 20 सहयोगी स्टाफ को लेकर आस्ट्रेलिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News