WC 2019 के बाद क्या टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री की होगी छुट्टी, जानें वजह

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 02:07 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री की विश्व कप के बाद छुट्टी हो सकती है। बताया जाता है कि शास्त्री का मुख्य कोच के रूप मेें बीसीसीआई के साथ अनुबंध इस साल जुलाई के महीने खत्म होंने वाला है।


2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले की जगाह शास्त्री को टीम का कोच बनाया गया था। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि रवि शास्त्री और उनके सहायक स्टाफ के अनुबंध की अवधि भी जुलाई के महीने में खत्म होंने जा रहा है। गत दिवस नई दिल्ली में सीओए और बीसीसीई के बीच बैठक हुई। जिसमें क्रिकेट संबंधी बात हुई। इसमें आईपीएल 2019 के पूरे प्रोग्राम की घोषणा होनी थी। वही इस बैठक में रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच अरुण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगर, और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के कार्यभार विस्तार की कोई चर्चा नहीं हुई। बताया जाता है कि ऐसा कोई एजेंडा बैठक में शामिल ही नही था।

neel