रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, लिस्ट किस देश के खिलाफ लिए हैं कितने विकेट

punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2022 - 03:13 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आखिरकार श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट में विकेट्स लेकर भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान कपिल देव का 434 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया। श्रीलंका की पहली पारी में दो विकेट लेने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में भी अपनी लय को बरकरार रखा। अश्विन ने खतरनाक लग रहे असलांका को कोहली के हाथों कैच आऊट करा यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। देखें रिकॉर्ड-
भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट


619 अनिल कुंबले
435 आर अश्विन *
434 कपिल देव
417 हरभजन
311 जहीर खान/इशांत शर्मा

 

यह भी पढ़ें :- शेन वार्न के निधन पर भावुक हुई एलिजाबेथ हर्ले, लिखा- वह लायनहार्ट था...

 

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेटटेकर


800 मुथैय्या मुरलीधरन
708 शेन वार्न
640 जेम्स एंडरसन
619 अनिल कुंबले
563 ग्लेन मैकग्रा
537 स्टुअर्ट ब्रॉड
519 कर्टनी वॉल्श
439 डेल स्टेन
435 रविचंद्रन अश्विन

 

---------------------------

यह भी पढ़ें :- 2022 की टॉप-10 सबसे HOT महिला फुटबॉल खिलाड़ी, टॉप-2 है हुस्नपरी

 

---------------------------

अश्विन के सभी देशों के खिलाफ विकेट


5 अफगानिस्तान
89 ऑस्ट्रेलिया
16 बांगलादेश
88 इंगलैंड
66 न्यूजीलैंड
56 साऊथ अफ्रीका
57 श्रीलंका
60 विंडीज

श्रीलंका के खिलाफ भारतीयों द्वारा सर्वाधिक विकेट

114: हरभजन सिंह
108: अनिल कुंबले
100: रवि अश्विन*
94: जहीर खान

(टेस्ट, वनडे, टी-20 मिलाकर)

 

----------------------------

यह भी पढ़ें :- WWE स्टार कार्मेला बोली- लिटा का यह रोल निभाने को हूं तैयार

----------------------------

Content Writer

Jasmeet