रविचंद्रन अश्विन ने WTC में 150 विकेट किए पूरे, पहले नंबर पर है यह धाकड़ गेंदबाज, लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2024 - 10:10 PM (IST)

खेल डैस्क : रविचंद्रन अश्विन ने नए साल के पहले ही टेस्ट में अपनी टीम को जोरदार शुरूआत दी। हैदराबाद के मैदान पर जब इंगलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनिंग बल्लेबाजों के कारण तेज शुरूआत की थी जब अश्विन ही ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने इंगलैंड को लगातार झटके दिए। शुरूआती झटकों से इंगलैंड संभल नहीं पाई और पहली पारी में 246 रन ही बना पाई। इस बीच, ऑफ स्पिनर ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं और वह टूर्नामेंट के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। देखें लिस्ट-

 

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में सर्वाधिक विकेट
169 - पैट कमिंस
169 - नाथन लियोन
150-रविचंद्रन अश्विन
137-मिचेल स्टार्क
134-स्टुअर्ट ब्रॉड
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 169 विकेट के साथ सबसे आगे हैं। उनके साथी नाथन लियोन के नाम भी इतने ही विकेट हैं। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का तीसरा संस्करण चल रहा है, जिसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने क्रमशः पहला और दूसरा खिताब जीता है। दोनों अवसरों पर भारत फाइनलिस्ट था। इसी तरह अश्विन को अब टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने के लिए 7 विकेट और चाहिए।

 

बता दें कि टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही इंगलैंड की रणनीति बैजबॉल की अश्विन ने तारीफ की थी। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में निडर रवैये के लिए इंग्लैंड की सराहना करते हुए कहा कि इससे सकारात्मक परिणाम मिले हैं। इंग्लैंड ने ठोस टीमों के खिलाफ जीत हासिल की है। इंग्लैंड रोमांचक क्रिकेट खेल रहा है। वे अपने नए दृष्टिकोण से सफल हुए हैं। 

 

Ravichandran Ashwin, Ashwin, WTC, India vs England 1st Test, cricket news, sports, रविचंद्रन अश्विन, अश्विन, डब्ल्यूटीसी, भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट, क्रिकेट समाचार, खेल


मुकाबले की बात करें तो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इंगलैंड की टीम बेन स्टोक्स के 70  रनों की बदौलत 246 रन ही बना पाई। भारतीय टीम ने जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने पर एक विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा ने 24 रन बनाए। जबकि यशस्वी जायसवाल (76*) और शुभमन गिल (14) अभी क्रीज पर खड़े हैं।

 

प्लेइंग इलेवन
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, श्रीकर भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज,

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News