आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी की रैंकिंग में अश्विन का जलवा बरकरार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 02:49 PM (IST)

दुबई : नई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन (870) टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं, उनके हमवतन जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे (847) स्थान पर हैं। श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या तीन स्थान गिरकर 11वें (724) पर आ गए हैं जिसका मतलब है कि जेम्स एंडरसन (8वें, 739), शाहीन अफरीदी (9वें, 733) और काइल जैमीसन (10वें, 729) एक स्थान ऊपर पहुंच गए हैं। 

चटगांव टेस्ट मैच के बाद टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत के रवींद्र जड़ेजा (444) नंबर 1 स्थान के लिए हमवतन अश्विन (322) से काफी आगे हैं। शाकिब अल हसन टेस्ट मैच में अपनी दो पारियों में चार विकेट लेने और 51 रन बनाने के बाद तीसरे (310) स्थान पर बने हुए हैं। श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी कामिंदु मेंडिस और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने चटगांव में अपनी टीम की 192 रन की जीत में योगदान देने के बाद आईसीसी पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में प्रगति की है जिससे बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप श्रृंखला में 2-0 से जीत हासिल करने में मदद मिली। 

मार्च में आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का दावा करने वाले मेंडिस की नाबाद 92 रन की पारी ने उन्हें बल्लेबाजी सूची में 18 स्थान ऊपर 46वें स्थान (533) पर पहुंचा दिया, जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने तीन विकेट लिए। गेंदबाजों के बीच 46 स्थान की छलांग देखी गई। मैथ्यूज ने अगस्त 2014 में करियर की सर्वोच्च तीसरी रैंक हासिल की थी, 23 और 56 के स्कोर के बाद दो पायदान ऊपर 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस तीन स्थान आगे बढ़कर 52वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

गेंदबाजी रैंकिंग में पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद असिथा फर्नांडो सात स्थान ऊपर 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं, विश्वा फर्नांडो मैच में तीन विकेट लेकर 43वें से 41वें स्थान पर हैं और लाहिरू कुमारा 46वें से 44वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन 54 और 19 रन बनाकर टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन पायदान ऊपर 75वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि मेहदी हसन मिराज दूसरी पारी में नाबाद 81 रन की शानदार पारी के बाद 99वें से 88वें स्थान पर हैं। अपनी दो पारियों में 83 रन बनाने के बाद मोमिनुल हक को चार स्थान का फायदा हुआ है और वह 46वें स्थान पर हैं। नए तेज गेंदबाज हसन महमूद ने मैच में छह विकेट लेने के बाद टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 95वें स्थान पर प्रवेश किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News